रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के टेलीकास्ट पर इस राज्य में प्रतिबंध, जानिए पूरा मामला

ram mandir pran pratishtha

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न पूरे भारत में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और चारों तरफ ‘राम’ नाम की गूंज है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 22 जनवरी को केंद्र सरकार के द्वारा पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का एलान किया गया है।

बताते चलें कि, विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह में जाने से इंकार कर दिया है। इसी बीच तमिलनाडु से खबर सामने आई है कि राज्य सरकार ने कथित तौर पर पूरे राज्य के मंदिरों में अयोध्या में रामलला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के सीधे प्रसारण पर रोक लगा दी है। इसको लेकर भाजपा ने स्टालिन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

बता दें कि, प्राण प्रतिष्ठा के लाइव टेलीकास्ट पर प्रतिबंध के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी प्रकार की पूजा, अर्चना और अन्नदानम (गरीब भोजन) व भजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है जोकि सही नहीं है। यह संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है।

दूसरी तरफ राज्य सरकार ने अपनी सफाई देते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राज्य में ऐसा किसी भी प्रकर का कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और सरकार ने इस याचिका को राजनीति से प्रेरित बताया।  इस मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार पर बड़े आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य सरकार ने सोमवार 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव टेलीकास्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भगवान राम के 200 से अधिक मंदिर हैं। HR&CE द्वारा प्रबंधित मंदिरों में श्री राम के नाम पर किसी भी प्रकार की पूजा, भजन-कीर्तन, प्रसादम की अनुमति नहीं है। वित्त मंत्री ने बताया कि कांचीपुरम जिले में प्रधानमंत्री के अयोध्या से सीधे प्रसारण के लिए 466 LED स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी।

इनमें से 400 से अधिक स्थानों पर पुलिस ने प्रसारण को रोकने के लिए या तो स्क्रीन जब्त कर ली है या पुलिस बल तैनाती कर दी है। उन्होंने कहा कि DMK हिंदू विरोधी है, जो ऐसा काम कर रही है।

इसे भी पढें: राम सिर्फ हमारे नहीं… राम सब के हैं, देखिए PM Modi के संबोधन की बड़ी बातें

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *