IND vs ENG Test: इंग्लैंड ने शुरू की बल्लेबाजी, कोहली की जगह इस खिलाड़ी को मौका, ऐसी है दोनों टीमों की Playing 11

IND vs ENG Test

IND vs ENG Test: हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच है. इस मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. जैक क्रॉली, बेन डकेट इस समय क्रीज पर हैं.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

कोहली की गैरमौजूदगी में ये हो सकता है कॉम्बिनेशन

कोहली ने निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से आराम लिया है. ऐसे में कप्तान रोहित के लिए प्लेइंग-11 चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. कोहली की गैरमौजूदगी में मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का कॉम्बिनेशन आजमाया जा सकता है.

बैजबॉल गेम के सामने ये हो सकते हैं गेंदबाज

ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को आजमाया जा सकता है. इस तरह भारतीय टीम पहले मुकाबले में इंग्लैंड के बैजबॉल गेम के सामने 3 स्पिनर जडेजा, अश्विन और अक्षर को उतार सकती है. जबकि तेज गेंदबाजी की कमान बुमराह और सिराज के कंधों पर रह सकती है. सिराज का यह होमग्राउंड भी है.

ये भी पढ़ें: क्यों चर्चा में है इंगलैंड का ‘बैजबॉल’? मोहम्मद सिराज ने इंगलिश टीम को दे रहे चेतावनी, कप्तान रोहित बेफिक्र

Adani
Adani

IND vs ENG Test

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *