Imran Khan और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 14 साल जेल की सजा, 78-78 करोड़ का जुर्माना भी लगा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान ( Imran Khan) की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. ताजा घटनाक्रम में उनको ‘तोशाखाना’ मामले में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई. एक दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को गोपनीय सूचना लीक करने के मामले 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

तोशाखाना मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान (Imran Khan)की सजा सुनाने के लिए अदालत के जज मोहम्मद बशीर खुद पहुंचे। फैसले के तहत इमरान खान और बुशरा बीबी पर 10 साल तक के लिए कोई भी सरकारी पद ग्रहण करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा इमरान और बुशरा पर 78-78 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बुशरा कोर्ट में पेशी के लिए नहीं पहुंचीं।

क्या था  मामला

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान की स्‍पेशल कोर्ट ने 10 साल तक इस कपल को कोई भी सार्वजनिक पद संभालने पर रोक लगा दी है। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक बुशरा बीबी के कहने पर इमरान खान (Imran Khan) ने तोशाखाने (राज्य भंडार) से कई महंगे गिफ्ट ले गए थे। इसमें सऊदी प्रिंस की ओर से दी गई महंगी घड़‍ियां भी शामिल हैं  जिसकी जानकारी मोहम्‍मद बिन सलमान तक पहुंच गई थी। मामले में पूर्व पीएम इमरान पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। तोशाखाना में विदेशी नेताओं से मिले उपहार रखे जाते हैं। तोशाखाना के नियमों के मुताबिक, सरकारी अधिकारी कीमत का भुगतान करके ही उपहार अपने पास रख सकते हैं। उपहार पहले तोशाखाना में जमा होना चाहिए। इमरान खान और उनकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने (Imran Khan)अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए उपहारों को कम कीमत पर अपने पास रखा।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, हिंदू पक्ष को मिला पूजा का अधिकार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *