छोटी टीमों का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही उतना प्रभावशाली न हो, लेकिन उन टीमों के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से जरूर चौंकाते हैं और बड़ी टीमों के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वनडे के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ियों की जो ताजा रैंकिंग जारी की है, उसमें अफगानिस्तान के दमदार खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने सबको पीछे छोड़ दिया है। वनडे ऑलराउंडर्स की टॉप रैंकिंग पर पहुंचने के लिए नबी ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा है। यह भी गौर करने वाली बात है कि बांग्लादेश जैसी टीम से शाबिक नम्बर वन पर चल रहे थे। फिलहाल वह दूसरे नम्बर पर आ गये हैं। नबी ने हाल में खेले गये श्रीलंका के खिलाफ मैच में तूफानी शतक जड़ा था, उसी की बदौलत वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। हालांकि अफगानिस्तान की टीम यह मैच हार गई थी।
दूसरे नम्बर पर बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब के रेटिंग में कुल 310 अंक है। वहीं नबी ने 314 रेटिंग के साथ टॉप रेटिंग हासिल कर ली है। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा तीसरे नंबर पर हैं। उन्हें 288 रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 10वें पायदान पर हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: कुछ कहता है इरफान अंसारी का यह पोस्ट! कहीं दिल का यह दर्द Race से बाहर होने का तो नहीं?