IAS Manish Ranjan ED: ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए IAS Manish Ranjan. ईडी ने आईएएस मनीष रंजन को समन जारी कर आज पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था. मनीष रंजन पहले ग्रामीण विकास विभाग के सचिव थे. बता दें कि निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम प्रकरण की जांच के बाद. मिले तथ्य पर ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएससंजीव लाल, सहायक जहांगीर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 37 करोड़ रुपए जब्त कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद मंत्री आलमगीर आलम को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था. वे फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड की 4 लोकसभा सीट को लेकर तैयारियां पूरी, रांची के मोरहाबादी से पोलिंग पार्टियों को किया जा रहा रवाना
IAS Manish Ranjan ED