रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन एक फैन एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक फैन ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लेकर स्टेडियम में यह पोस्टर लहराया था। रांची टेस्ट के दूसरे दिन जब जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम को जल्दी झटका देते हुए कप्तान रोहित शर्मा पैवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद इस क्रिकेट फैन ने यह पोस्टर लहराया था। रोहित का विकेट गिरने के बाद जब स्टेडियम में मौजूद कैमरा इस फैन के पास पहुंचा, तो उसके हाथ में एंडरसन के लिए लिखा हुआ यह पोस्टर भी स्क्रीन पर दिख गया। बाद में यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इस पोस्टर पर फैन ने लिखा था- Will start to study when Anderson Retires (जेम्स एंडरसन के संन्यास के बाद मैं पढ़ाई शुरू करूंगा)। इस फैन के पोस्टर पर लोग रिएक्शन भी दे रहे हैं। यही नहीं भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कमेंट करते हुए लिखा, ‘पढ़ाई शुरू कर दो।’
बता दें कि तेज गेंदबाज होने के बावजूद 41 वर्षीय एंडरसन मैदान में युवा जोश के साथ गेंदबाजी करते हैं। एंडरसन का यह 186वां टेस्ट मैच है। और अब तक वह 697 विकेट ले चुके हैं। एंडरसन 700 विकेट लेने के बेहद करीब हैं। 700 विकेट लेने के बाद वह यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन जायेंगे। एंडरसन से ज्यादा दो गेंदबाज ही विकेट ले पाये हैं। सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने 800 टेस्ट लिए हैं। इसके बाद शेन वॉर्न ने 708 टेस्ट लिये हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Ranchi Test: चौथे टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम, जायसवाल ने खेली यशस्वी पारी