‘दो हिट में मार डालूंगी’: छोटी बच्ची ने AK-47 लेकर पीएम मोदी को दी धमकी- VIDEO वायरल

image source : social media

Video of girl holding AK-47 : सोशल मीडिया एक्स पर एक छोटी मुस्लिम बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह एके-47 पकड़े हुई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दे रही है, हालांकि वायरल क्लिप, जिसकी तारीख और स्थान अभी तक स्पष्ट नहीं है. इस वीडियो पर यूजर्स बच्चे में नफरत फैलाने वालों पर गुस्सा निकाल रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में, लड़की कह रही है – “मिस्टर मूडी, आप जो भी हैं, आप बेवकूफ आदमी, अगर आपने हमारे देश को एक बार और मारा, और मम्मी और पापा और बच्चों को, तो मैं आपको आपके चेहरे पर मार डालूंगी, और आप देखेंगे… मेरे पास बहुत सारी गोलियों वाली अपनी बंदूक है, 50 गोलियां, और मैं आपको दो हिट में मार डालूंगी. आप कभी भी जीवित नहीं रहेंगे, और डॉक्टर आपको ठीक नहीं करेंगे – आप हमेशा के लिए जमीन पर मरे रहेंगे.”

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : अब भारत में भी मिलेगी सैटेलाइट से इंटरनेट सर्विस, SpaceX ने Airtel के साथ मिलाया हाथ