टीम इंडिया और फैंस के लिए बुरी खबर! क्या खत्म होने वाला है जसप्रीत बुमराह का करियर!

भारतीय क्रिकेट और क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। खबर यह है कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना जीता है। मगर ऐसा भी हो सकता है कि भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को न मिले। बुमराह का अनफिट होना इसी महीने शुरू हो रहे आईपीएल के कारण मुम्बई इंडियंस के लिए भी चिंतनीय पहलू है। जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वह फिलहाल अपनी चोट से नहीं उबर पाये हैं। अपनी चोट से कब तक उबर पायेंगे, इसप अनिश्चितता बन गयी है। बुमराह के करियर को लेकर ऐसा एक पूर्व खिलाड़ी ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के कोच रह चुके दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा है कि बुमराह की यह चोट उनका करियर खत्म कर सकती है। न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज बॉन्ड का कहना है कि अगर यह चोट उसी जगह पर है, तो यह खतरनाक हो सकती है। उन्होंने कहा, “अगर वह उसी जगह पर दोबारा चोटिल होते हैं, तो यह करियर खत्म करने वाला साबित हो सकता है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि आप उसी जगह पर दोबारा सर्जरी करवा सकते हैं।”

बता दें कि बुमराह को पीठ पर चोट लगी है। इसके बाद से ही वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं। दो-तीन साल पहले भी बुमराह की पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था, जिसके कारण वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाये थे और करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे। तब बुमराह ने न्यूजीलैंड के एक मशहूर डॉक्टर से सर्जरी करवाई और फिर वापसी करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में तहलका मचा दिया। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया।

मगर उन्हें जो नयी चोट लगी है, उसकी दोबारा सर्जरी की जरूरत पड़ेगी या नहीं, इस बारे में बोर्ड या बुमराह की तरफ से कोई जानकारी नहीं आयी है। टीम इंडिया और क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि बुमराह जल्द से जल्द फिट होकर मैदैन पर लौटें और अपना वही पुराना जलवा बिखेरें। बता दें कि आगे जून में भारत का इंग्लैंड दौरा है। अगर इस सीरीज के लिए बुमराह टीम में उपलब्ध होंगे तो उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी भी करनी पड़ सकती है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भारत में होने जा रही सेटेलाइट इंटरनेट की इंट्री, एयरटेल और जियो ने स्पेस-X से मिलाया हाथ, ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले