”आधी रोटी खा लूँगा, लेकिन…,” बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर बोले दशरथ गागराई

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच जेएमएम के खरसावां विधायक दशरथ गागराई (Dashrath Gagrai) ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात का खंडन किया है कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं । इस बात की चर्चा जोरों पर है कि jmm के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इनमें विधायक दशरथ गागराई(Dashrath Gagrai) , रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेम्ब्रम, समीर मोहंती के नाम शामिल हैं।

अब दशरथ गागरई (Dashrath Gagrai) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर साफ़ कहा है कि उनके बारे में भ्रामक खबर चलायी जा रही है कि वह चंपाई सोरेन के साथ बीजेपी में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह अभी निर्वाचन क्षेत्र में शिलान्यास और उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि आधी रोटी खा लूँगा, लेकिन गुरुजी के मान सम्मान को नीचे नहीं होने दूंगा। झामुमो इस राज्य की माटी की पार्टी है, और मुझे गर्व है कि वह इस पार्टी के सिपाही हैं ।

ये भी पढ़ें ; बड़ी खबर: सरायकेला में Champai Soren के आवास और कार्यालय से हटा JMM का झंडा, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ के प्रोफाइल से भी JMM गायब