Hyderabad Rapido Video: ग्राहक ने बुक किया था Rapido, बीच रास्ते में पेट्रोल हुआ ख़त्म, तो ऐसे वसूला पैसा !

Hyderabad Rapido Video: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने घर जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक किया था. रास्ते में उस बाइक का तेल खत्म हो गया तो ड्राइवर ने उसे उतरने कहा, लेकिन शख्स बाइक से नहीं उतरा और कहा कि मैंने बाइक बुक की है घर जाने के लिए पैदल चलने के लिए नहीं, इसके बाद बाइक ड्राइवर को मजबूरी में उस शख्स के साथ बाइक को खींचना पड़ा और पेट्रोल पंप तक लेकर जाना पड़ा. देखें वीडियो

इसे भी पढें: Ranchi के कोकर और अशोक नगर में ED की Raid, हेमंत के करीबी हैं ये जमीन कारोबारी

Hyderabad Rapido Video