Hilarius Kachhap Death: चर्चित बड़गाईं जमीन घोटाले के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत, ED की चार्जशीट में हेमंत सोरेन के साथ थे आरोपी

Hilarius Kachhap Death

Hilarius Kachhap Death: चर्चित बड़गाईं जमीन घोटाले से जुड़े मामले के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत हो गई है. हिलेरियस की मौत उसके आवास पर हुई है. बताया जाता है कि हिलेरियस बरियातू थाना क्षेत्र में रहने वाला था. लंबे समय से बीमारी से ग्रसित था. हालांकि, हिलेरियस कच्छप की मौत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले की सूचना बरियातू पुलिस को अभी तक नहीं मिली है. पुलिस मृतक हिलेरियस के घर का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़े: Loksabha को लेकर JMM की एक और लिस्ट जारी, राजमहल से विजय हांसदा तो सिंहभूम से जोबा मांझी लड़ेंगी चुनाव