Jharkhand: हेमंत सोरेन के वकील को लिखित बहस जमा करने का आदेश, कल भी जारी रहेगी सुनवाई

Hemant's lawyer ordered to submit written arguments, hearing tomorrow too

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बहस सुनने के बाद अदालत ने हेमंत सोरेन के अधिवक्ता को लिखित बहस जमा करने का निर्देश दिया है। ईडी की बहस गुरुवार को भी जारी रहेगी। बता दें कि इससे पहले हाई कोर्ट में सोमवार को भी सुनवाई हुई थी और अगली तारीख आज की निर्धारित की गयी थी। जमीन घोटाला मामले के आरोपी हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में.उससे भी पहले सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। सोमवार की सुनवाई से पहले ED ने अपना जवाब दाखिल कर दिया था। हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने ईडी की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उनकी गिरफ्तारी को गलत ठहराया। ईडी की ओर से एसबी राजू ने वर्चुअली एजेंसी का पक्ष कोर्ट में रखा।

बता दें कि हेमंत जिस मामले में होटवार जेल में बंद हैं, वह मामला 8.86 एकड़ भूमि से जुड़ा हुआ है। हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।

बता दें कि हेमंत सोरेन बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद है। इस मामले में हेमंत सोरेन सहित 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ओडिशा के लिए ऐतिहासिक पल! पहली बार बनी भाजपा सरकार, मोहन माझी ने ली सीएम पद की शपथ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *