इस्तीफे के बाद Hemant Soren ने अपने social media पर लिखा Ex- Chief Minister

31 जनवरी को रात के लगभग 9:30 बजे झारखंड के सीएम Hemant Soren ने राज्यपाल को इस्तीफा दिया। झारखंड लैंड स्कैम में ED ने उनसे लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की जिसके बाद हेमंत सोरेन सभी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और वहां राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंपा।

चम्पई सोरेन बनाये गए विधायक दल के नेता

सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने से पहले सभी झारखंड सरकार के सभी विधायकों की सर्वसम्मति से JMM के दिग्गज नेता और वर्तमान में झारखंड सरकार के मंत्री चम्पई सोरेन को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया। खबरें ये भी है कि चम्पई के नेतृत्व में ही सभी विधायकों ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है ताकि वो नई सरकार बनाने की सहमति पेश कर सकें।

हेमंत सोरेन ने बदला अपना सोशल मीडिया bio

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद सीएम हेमंत सोरेन को ED रांची के जोनल कार्यालय ले गयी और वहां उनकी मेडिकल जांच की गई। उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पूरी रात ED कार्यालय में ही मौजूद रहीं।

हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर अपना designation चेंज कर लिया है और अब EX-Chief Minister लिख दिया है।

 

Hemant soren arrest, hemant soren news, hemant soren social media, hemant soren latest news, hemant soren ed, ed arrest hemant soren, hemant soren resignation

इसे भी पढें: ‘ये एक विराम है, जीवन महासंग्राम है’ गिरफ्तारी के बाद Hemant Soren का पहला पोस्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *