झारखंड में 95 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण

image source : social media

Jharkhand Vidhan Sabha Session : झारखंड विधानसभा में विशेष सत्र के तीसरे दिन हेमंत सरकार ने अनुपूरक बजट पेश कर दिया.  हेमंत सरकार में वित्‍त मंत्री राधा कृष्ण किशोर 2024-25 के लिए 11 हजार 697 करोड़ 45 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. वहीं विधानसभा में राज्यपाल संतोष गंगवार ने अभिभाषण (Jharkhand Vidhan Sabha Session) में कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने बुधवार को विधानसभा में अपने अभिभाषण के दौरान बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अपने भाषण में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया. आरक्षण के मुद्दे पर, जेएमएम ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की घोषणा की है. इसके तहत, पिछड़ों को 27 प्रतिशत, आदिवासियों को 28 और दलितों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

60 हजार शिक्षकों के पद भरे जाएंगे

झारखंड में सरकारी नौकरी पर विधानसभा में राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में 95 हजार सरकारी पदों पर बहाली की बात कही.(Jharkhand Vidhan Sabha Session) राज्यपाल ने कहा कि 60 हजार शिक्षकों के पद भरे जाएंगे. 15 हजार प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होगी. इसके साथ ही 10 हजार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति का भी उन्होंने ऐलान किया. राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषाओं को सुदृढ़ करने के लिए 10 हजार भाषा शिक्षकों को नौकरी देगी.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें  :January Exam Calender 2025: जनवरी महीने में इन भर्तियों के होंगे एग्जाम, यहां से चेक करें वैकेंसी वाइज डेट्स