Jharkhand: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीरेन्द्र राम की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Hearing on Virendra Ram's bail plea completed, decision reserved

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी वीरेन्द्र राम की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से अधिवक्ता एके दास ने पैरवी की। बता दें कि ईडी की विशेष अदालत ने वीरेन्द्र राम की याचिका को खारिज कर दिया था। उसके बाद वीरेन्द्र राम हाई कोर्ट पहुंचे थे। बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वीरेन्द्र राम के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 39.28 करोड़ रुपयों की सम्पत्ति जब्त की थी। छापेमारी के बाद वीरेन्द्र राम को ईडी ने अशोकनगर, रांची स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले के आरोपी सुनील यादव की जमानत पर फैसला सुरक्षित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *