Lord Ram: कीजिए जीते-जागते रामलला के दर्शन… आसनसोल के दंपत्ति ने अपने 9 साल के बच्चे को बनाया जीवंत भगवान राम

ram bhagwan live, ram, lord ram, ram ayodhya

Lord Ram: आसनसोल के इस जोड़ी ने महीनों तक मेहनत करने के बाद 9 साल के बच्चे का ऐसा मेकअप कर दिया, जो दिखने में एकदम रामलला की तरह है। अब इस कपल की खूब चर्चा हो रही है.

जिस तरह यूपी के अयोध्या मे अरुण योगिराज रामलला की मूर्ति स्थापित कर पुरी दुनिया मे प्रसिद्ध हुए ,उसी तर्ज पर पश्चिम बंगाल आसनसोल के रहने वाले आशीष कुंडू और उनकी पत्नी रूबी कुंडू इन दिनों काफी सुर्खियों मे हैं। आशीष ने महज एक महीने के अंदर खुद से कुछ मेकअप का सामान तैयार कर और कुछ बाजार से लाकर आसनसोल मोहिसीला इलाके के रहने वाले अबीर डे नाम के एक 9 साल के बच्चे का अद्भुत मेकअप कर ऐसा रूप दे दिया है जो हूबहू अयोध्या श्री राम मंदिर में स्थापित रामलला की तरह ही दिख रहा है। आशीष की माने तो 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय से ही उनके मन मे रामलला की मूर्ति बनाने की इच्छा थी। लेकिन उनकी वह इच्छा किसी कारण पूरी नहीं हो सकी ऐसे में उनके मन मे हमेशा से यह विचार आ रहा था कि वह रामलला के लिए कुछ अद्भुत, कुछ अलग हटकर ऐसा कुछ करें जिसे पूरा देश देखे और उसके बाद आसनसोल के मोहिसीला इलाके के रहने वाले आबीर दे नामक एक 9 साल के बच्चे का अयोध्या में विराजमान श्री राम लला का स्वरूप दे पूरे देश मे चर्चा का विष्य बन बैठे हैं।

दरअसल आशीष और रूबी कुंडू ने मिलकर एक महीने के अंदर 9 साल के बच्चे को अद्भुत व अकल्पनीय रूप दे दिया है। खुद से कुछ मेकअप का सामान तैयार किया और कुछ जरूर सामान बाजार से खरीदा। इसके बाद आसनसोल के मोहिसीला इलाके के रहने वाले आबीर दे नामक एक 9 साल के बच्चे का अयोध्या में विराजमान श्री राम लला का स्वरूप दे दिया।

आशीष का कहना है कि 22 जनवरी 2024 को ही उनके मन में राम लला की मूर्ति बनाने की इच्छा थी लेकिन किसी कारण से वह ऐसा नहीं कर पाए। आशीष चाहते थे कि वह कुछ ऐसा करें कि देश उन्हें देखे। इसके बाद उनकी मुलाकात 9 साल के अबीर से हुई,फिर उसे राम लला का रूप देने मे लग गए और एक महीने मे अबीर बन बैठे राम लला.

आशीष और उनकी पत्नी रूबी वैसे तो एक ब्यूटी पार्लर चलाते हैं। दिन में वह अपने पार्लर का काम देखते थे और रात को अबीर को रामलला का जीवंत रूप देने की तैयारियां मे लगे रहे। करीब एक महीने के अंदर आशीष और रूबी आखिरकार अबीर को खुद के द्वारा तैयार किए गए मेकअप के सामानों से अद्भुत और हूबहू रूप देने मे सफल हो गए। आशीष ने बताया कि अबीर को पहनाए गए तमाम गहने फोम से तैयार किए गए हैं ताकि वह भारी ना हो। जब आशीष ने अबीर को पूरी तरह से तैयार कर दिया और उसे लोगों के सामने लाया तो जिस किसी ने अबीर को देखा वह दंग रह गया। लोग यह कहने पर मजबूर हो गए यह तो अयोध्या के श्री रामलला हैं जो जीवंत रूप में उनके सामने हैं।

इसे भी पढें: पाला बदलते ही क्यों बदल जाते हैं नेताओं के सुर! सीता और जेपी ने भी तो यही किया!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *