बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान पवन सिंह का फैन्स ने बड़ा चूना लगा दिया. इसके बाद पवन सिंह अपना सिर पकड़े नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें तरह-तरह के कॉमेंट भी किये जा रहे हैं. बता दें कि फैन्स की इस हरकत के कारण लाखों रुपए का चूना लगा है.
सेल्फी लेने के लिए मची होड़ः पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए रोड शो कर रहे थे. इस दौरान काफी संख्या में फैन्स सेल्फी लेने के लिए उतावले हो गए. एक फैन्स तो पवन सिंह की गाड़ी पर चढ़ गया और पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए जिद करने लगा. सेल्फी लेने में वह कामयाब तो हो गया, लेकिन जब उसे गाड़ी से नीचे उतारा गया इसके बाद पवन सिंह का रिएक्शन देखने लायक था.
भाई नेताओं के साथ गलत तो होता है 🤣💀 pic.twitter.com/314R6fHfBB
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) April 29, 2024
2 करोड़ रुपए की गाड़ी से रोड शोः फैन्स के गाड़ी पर चढ़ने के कारण शीशा टूट गया. इसके बाद पवन सिंह अपना मथा पकड़ लिए. हालांकि उन्होंने मुस्करा कर इसे टाल दिया. बता दें कि पवन सिंह अपनी 2 करोड़ रुपए की गाड़ी Range Rover से रोड शो कर रहे हैं. गाड़ी का शीशा टूटने से लाखों रुपए का चूना पवन सिंह का लगा है.
काराकाट से ठोक रहे तालः भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसको लेकर लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पवन सिंह एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और लेफ्ट के प्रत्याशी को टक्कर देने की तैयारी में हैं. हालांकि अभी इस सीट पर नामांकन नहीं हो रहा है. इस सीट पर सबसे अंतिम चरण में 01 जून को वोटिंग होनी है.
हले बीजेपी ने दिया था टिकटः इससे पहले पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था. पहले तो पवन सिंह ने इसके लिए भाजपा को धन्यवाद दिया था लेकिन कुछ देर के बाद ही उन्होंने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, जिसको पवन सिंह ने निराधार बताया था.
इसे भी पढें: झारखंड में भीषण गर्मी और लू के कारण राज्य के कक्षा 8 तक सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद, अधिसूचना जारी