भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा आज जनसम्पर्क अभियान में जन जन से समर्थन के लिये टोंटो प्रखण्ड के बामेबासा,मौदा,हड़ीरा, हांथीमण्डा, पुरनापानी,पेरतोल,कुचिया,बेगनाबासा,डुडूंयू,
बंडीझारी,केन्जरा,सान झींकपानी, बड़ा झींकपानी,
सिरिंगसिया के ग्रामीणों से संवाद किया।ग्रामीणों को गीता कोड़ा ने बताया कि आपको खाने के लिए जो राशन फ्री में मिलता है वह नरेंद्र मोदीजी देते हैं और अगले 5 सालों तक देंगें,मोदीजी आपके लिये फ्री में घर बनवाकर दे रहें हैं,हर घर मे पाइप से पीने का पानी पहुँचाने के लिए झारखंड सरकार को रुपया दे दिए हैं,पर यह झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार वाले उसका लाभ आदिवासी गरीब जनता को नही देकर,केवल झूठ बोलते हैं कि केंद्र सरकार रुपया नही दे रहा है।
गीता कोड़ा ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार से संसद में पूछा था, तो पता चला कि झारखंड सरकार पहले दिए पैसे का हिसाब ही नही दे रहा है,तो फिर कैसे पैसा देंगें।उसी प्रकार ये झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले पेशा कानून लागू करवाने पर भी कोई काम नही कर केवल आदिवासियों से छल किया है,4 लाख पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगार देने,किसानों का दो लाख तक का कृषि लोन माफ करने,पारा शिक्षकों को परमानेंट कर देने जैसे झूठे वादे कर ठगकर जनता से वोट लिया पर किया अबतक कुछ नही।गीता कोड़ा ने पढ़े लिखे नवजवानों से पूछा कि किसे किसे झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने रोजगार दिया?
किस किस पारा शिक्षक को पेरमानेंट किया,किस किस किसान का 2 लाख तक का लोन माफ किया,एक भी नही,उन्होंने कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है,इनके पास आदिवासियों की जीवन को सुधारने की कोई योजना ही नही है,झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले ग्रामीणों को झूठ बोलकर,डरा धमकाकर वोट लेना जानते हैं।गीता कोड़ा ने कहा कि इसी टोंटो में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था “आदिवासी युवक अंडा बेंचे मुर्गी बेंचे”,।ये लोग मोदीजी के आदिवासियों के लिये किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से घबड़ा गए हैं,मेरे ऊपर अपने गुंडों से जानलेवा हमला करवा रहें है,कहते हैं गावँ में जाने से पहले ग्राम सभा से अनुमति लेना होगा।
इनके पूर्व मुख्यमंत्री जमीन घोटाला में जेल में बंद हैं तो ये लोग ग्रामीणों को बहका रहें हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें जेल भिजवाया।गीता कोड़ा ने कहा कि जेल तो कोर्ट ने भेजा,और कोर्ट कानून से चलती है किसी पार्टी से नही।आप लोग यह अपने मोबाइलों पर भी यह देख सकतें हैं।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आदिवासियों के भला चाहने वाले एकमात्र मोदीजी ही हैं जो कभी झूठ नही बोलते,जो बोलते है उसे करतें हैं।मोदीजी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिये मैं आपसभी से कमल फूल निशान में वोट देने का प्रार्थना कर समर्थन मांगने आज आई हूं।