Gaya Firing Viral Video: जमीन के लिए हुई ताबड़तोड़ फायरिंग का VIDEO VIRAL, मुहल्ले में पसरे सन्नाटे के बीच गरजते रहे पिस्तौल

Gaya Firing Viral Video

Gaya Firing Viral Video: बिहार के गया में जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. गुरुवार को हुए फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था. अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. यह मामला गया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुरहरी गांव का है. जहां एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर एक पक्ष के लोग दर्जन भर की संख्या में आपराधिक तत्वों को लेकर गांव पहुंच गए और जमीन पर कब्जा करना शुरु किया. दूसरे पक्ष के द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो उनपर गोलियां चलाई गई.

वहीं, गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करने वाले में से कईयों ने अपना चेहरा मफलर या अन्य कपड़ा से ढ़क रखा था. गांव में विवादित जमीन से लेकर काफी दूर तक ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज गूंंजती रही, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. इधर इस घटना में फरहान उर्फ जुहैब नामक युवक को पेट में गोली लगी थी. घायल का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि ‘फायरिंग की घटना हुई है. एक को गोली लगी है. बीते गुरुवार का यह मामला है. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है. जल्द ही फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.’

ये भी पढ़ें: इस वजह से सता रही उत्तर भारत को कड़ाके की ठंड? IMD ने बताया कारण

Gaya Firing Viral Video