Covid Update 2024: भारत में नए कोरोना के मामले हुए कम, 305 नए केस आए सामने, ठीक हो रहे लोगों की संख्या 98% से ज्यादा

Covid Update 2024,

Covid Update 2024: भारत में राहत की खबर है! पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 305 नए मामले सामने आए हैं, जो एक अच्छी बात है. इससे पहले तक दिसंबर के मध्य में नए केस बढ़ने लगे थे, लेकिन अब फिर से रफ्तार धीमी पड़ गई है. अभी देश में कुल 2,439 लोग ही कोरोना से बीमार हैं, जिनमें से 92% अपने घरों में ही आराम कर रहे हैं. यानी अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या काफी कम है. Covid Update 2024 को लेकर सरकार का कहना है कि जिन नए मामलों का पता चला है, वो किसी खतरनाक वैरिएंट की वजह से नहीं हैं. पहले आए जेएन.1 वैरिएंट से भी ज्यादा खतरा नहीं है. भारत में अभी तक तीन बड़ी कोरोना लहरें आ चुकी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले और मौतें अप्रैल-जून 2021 में आई थीं. उस समय एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए केस और 4 हजार से ज्यादा मौतें हो रही थीं.

एक नजर देश भर की Covid Update 2024 पर

अब तक देश में कुल 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 5 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि 4 करोड़ 40 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं, और ठीक होने की दर 98.81% है.

सरकार ने अब तक 220 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज भी लगाई हैं, जिससे संक्रमण को रोकने में मदद मिल रही है.

एक नजर मुख्य बातों पर

* भारत में पिछले 24 घंटों में 305 नए कोरोना के मामले आए.

* कुल 2,439 लोग अभी कोरोना से बीमार हैं.

* 92% मरीज अपने घरों में ही आराम कर रहे हैं.

* नए मामलों में किसी खतरनाक वैरिएंट का खतरा नहीं है.

* अब तक 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 5 लाख 30 हजार से ज्यादा की मौत.

* 4 करोड़ 40 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, ठीक होने की दर 98.81%.

* 220 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गईं.

ये भी पढ़ें: Fruits for Diabetes Patients: Diabetes में कर सकते हैं इन फलों का सेवन, बस इस बात का रखें ध्यान

Covid Update 2024

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *