Furqan Ansari Congress: झारखंड में कांग्रेस के टिकट बंटवारे के बाद विवाद उत्पन्न हो गया है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी पार्टी से नाराज चल रहे हैं,उन्होंने खुल कर कहा कि पार्टी ये सीट जीत नहीं पायेगी. पूर्व सांसद और टिकट की दौड़ में शामिल फुरकान अंसारी ने कहा कि टिकट देने का फैसला पार्टी के हित में नहीं है. ऐसा लग रहा है कि प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे 2019 से ही बेइज्जत किया जा रहा है. झारखंड के मुसलमान इसे बर्दाशत नहीं करेंगे. झारखंड के मुसलमान जम्मू कश्मीर के मुसलमान नहीं है. इसे याद रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे लेकर उम्र का फैक्टर बताया जाता है, तो पार्टी को बताना चाहिए कि 79 वर्ष के लोगों को टिकट मिला है या नहीं.
इसे भी पढें: JMM की ‘उलगुलान न्याय रैली’ में शामिल होंगे Lalu Prasad Yadav, सुनीता केजरीवाल में करेंगी शिरकत