भारत भ्रमण पर आयी विदेशी महिला 8-10 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, निशिकांत दुबे ने सरकार को लगायी जमकर लताड़

Foreign woman visiting India gang-raped by 8-10 people

इस वक्त की बड़ी खबर दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र से आई है जहां विदेशी महिला से गैंगरेप की घटना सामने आई है। स्पेन की रहने वाली पीड़ित महिला अपने पति के साथ बाइक टूर पर भारत आई थी। शुक्रवार रात उसके साथ कुरूमहाट में टेंट में सोने के दौरान सामूहिक दुष्कर्म किया गया। सभी आरोपी बाइक से रेप करने के बाद भागलपुर की ओर भागे।

स्पेन से पति पत्नी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हुए थे। स्पेन से पाकिस्तान गए थे पाकिस्तान से बांग्लादेश आए थे और बांग्लादेश से यह झारखंड के दुमका में पहुंचे हुए थे। दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव में टेंट लगाकर रुके हुए थे। 8 से 10 लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। झारखंड से इनको नेपाल जाना था।

घटना के बाद पीड़िता को सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराया गया है.,जहां उसका इलाज चल रहा है।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.,हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।घटना के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है।

गोड्डा सांसद ने सरकार को लगायी लताड़ा

मेरे लोकसभा गोड्डा के हंसडिहा थाना क्षेत्र में स्पेन की एक महिला यात्री के साथ बलात्कार की दुःखद घटना हुई है । झामुमो @ChampaiSoren जी व @INCIndia  की सरकार ने संथालपरगना ने बिना ट्रेनिंग लिए सभी जगह पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग कर हत्या,लूट,बलात्कार को पिछले 4 साल में बढ़ावा दिया है।आदिवासी की जनसंख्या लगातार घट रही है । पूरे संथालपरगना के पुलिस प्रशासन @ECISVEEP  को तुरंत बदलकर पुलिस वालों को ही जेल भेजना चाहिए @yourBabulal

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Deoghar बाबाधाम से बासुकीनाथ तक जल्द शुरू होगी Helicopter सेवा