पटना झाझा ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के बोगी में लगी भीषण आग

पटना झाझा ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के बोगी में लगी भीषण आग, पटना -झाझा रेलखंड के किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या -5 की घटना,कोई हताहत की सूचना नहीं.

 

आग लगने से अफ़रा-तफ़री का माहौल, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आगे पर काबू पाने में जूटी,यात्रियों का किया जा रहा रेस्क्यू।