Jharkhand: 34th National Game घोटाले की फिर खुलेगी फाइल, CBI की क्लोजर रिपोर्ट से कोर्ट नाखुश

झारखंड में आयोजित किये गये 34वें राष्ट्रीय खेल में हुए कथित घोटाले की फाइलें फिर खुलने वाली हैं। बता दें कि इस केस की जांच कर रहे सीबीआई ने केस को बंद कर दिया था, लेकिन कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर पर आपत्ति जताई है। अब कोर्ट ने सीबीआई को दोबारा जांच करने का आदेश दिया है। बता दें कि सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव और सूर्य सिंह बेसरा ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट को याचिकाकर्ताओं ने विधानसभा कमेटी की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए चुनौती देते हुए फिर से जांच की मांग की थी।

बता दें कि झारखंड की राजधनी रांची में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजित के लिए तैयार किये गये खेल मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा है। आरोप है कि इस बड़े आयोजन में करोड़ों रुपये का भ्र्ष्टाचार हुआ है। इसी की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गयी थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सरकार ने 39,44,389 में से 38,41,881 उपभोक्ताओं बिजली बिल किया माफ