झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत दी है। हेमंत सोरेन ने अपनी एक और महत्वाकांक्षी योजना जमीन पर उतरते हुए न सिर्फ अगस्त से 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम को लागू कर दिया है। बल्कि उससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए 12 अगस्त तक राज्य में 200 यूनिट फ्री बिजली से अच्छादित 39,44,389 लाख कंज्यूमरों से 38,41,881 लाख का पुराना बिजली बिल माफ कर दिया है। इस योजना को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधानसभा चुनावी मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि राज्य में कुल 52 लाख घरेलू उपभोक्ताओं से 39,44,389 लाख कंज्यूमर आ गए 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम में शामिल हैं।
इतना ही नहीं, अब तक जेबीवीएनएल 39,44,389 में 38,41,881 कंज्यूमरों का बिल माफो चुका है। शेष बचे कंज्यूमरों का तकनीकी समस्या के कारण नहीं हो सका है। उसे भी शीघ्र दूर करके शेष कंज्यूमरों का पुराना बिल माफी कर दिया जाएगा। अब तक चाईबासा, चास, डालटनगंज, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जमशेदपुर, कोडरमा, रामगढ़, रांची और साहेबगंज जिले के बिजली कंज्यूमरों बिजली बिल माफ किया जा चुका है। रांची में कुल 3,63,100 लाख कंज्यूमरों का बिजली बिल माफी हो चुकी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल को राहत, सीबीआई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत