FIH Olympic Qualifier: भारतीय महिला टीम के पास अब आखिरी मौका, हर हाल में जीतना होगा जापान

FIH Olympic Qualifier: Indian women's team now has its last chance

FIH Olympic Qualifier के दूसरे सेमीफाइनल में भारत जर्मनी से नहीं जीत सकी। इस हार से भारत का खिताब जीतना का सपना तो टूटा ही, अब तो पेरिस ओलम्पिक में खेलने का भी संकट खड़ा हो गया है। शुक्रवार को भारत की एकमात्र उम्मीद जापान के खिलाफ मैच से है। यह मैच तीसरे और चौथे स्थान के लिए होगा। भारत को अगर पेरिस ओलम्पिक का टिकट कटाना है तो हर हाल में जापान को हराना है का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरना होगा। यह मैच जीतने के बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रह कर पेरिस जाने की पात्रता हासिल कर लेगी। क्योंकि रांची में खेले जा रहे FIH Olympic Qualifier मुकाबलों से 3 टीमें ही पेरिस जा सकती हैं। अमेरिका और जर्मनी तो अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर पेरिस का टिकट कटा चुकी हैं।  बता दें कि अमेरिका ने जापान को पहले सेमीफाइनल में 2-1 से हराया था।

इसकी सम्भावना तो पहले ही जतायी जा रही थी कि 18 जनवरी को जर्मनी के खिलाफ भारत का मुकाबला काफी कड़ा होगा। लेकिन भारतीय टीम ने आशा के विपरीत शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय में जर्मनी को 2-2 से रोकने में सफल रही। भारत में मैच के 15वें मिनट में पहला गोल करके जर्मनी के खेमे में हलचल मचा दी थी। यह गोल दीपिका ने किया था। लेकिन 27वें मिनट में स्टेपनहार्स्ट चार्लोट ने गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। मैच में जब तीन मिनट बचे थे तब स्टेपनहार्स्ट ने गोल करके जर्मनी की बढ़त को 2-1 कर दिया। जब यह लग रहा था कि मैच जर्मनी जीतने वाली है तभी आखिरी मिनट में इशिका चौधरी ने गोलकर भारत को मैच में बराबरी पर ला दिया। लेकिन इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में भारत  यह तेवर बरकरार नहीं रख सकी और टीम 4-3 से मैच गंवा बैठी।

इस मैच की हार के बाद भारत के पास एक और मौका है पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए। यह मौका अब जापान के साथ तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले जाने वाले मैच से बनाना होगा। उम्मीद की जा रही है मैच भारत के लिए कुछ आसान हो सकता है। अभी हाल में ही रांची में ही खेले गये एशियन हॉकी मुकाबले में भारत जापान को दो बार हरा चुका है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Pran Pratishtha: अग्नि प्रकटीकरण से चौथे दिन के अनुष्ठान की शुरुआत, आज भी होंगे कई अनुष्ठान

FIH Olympic Qualifier

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *