मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए कल होगी प्रवेश परीक्षा

champai soren

राज्य में संचालित जिलास्तरीय 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए शुक्रवार (दिनांक 22 मार्च, 2024) को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा में राज्य के 36,230 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। प्रत्येक एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है। परीक्षार्थियों को परीक्षा से आधे घंटे पूर्व सुबह 9.30 तक परीक्षा केंद्र में स्थान ग्रहण करना होगा। सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों को भी राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश उपलब्ध करवाया गया है। परीक्षा में शामिल हो रहे सभी परीक्षार्थियों को राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री आदित्य रंजन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव श्री उमाशंकर सिंह और ने शुभकामनाये दी है।

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश

राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा जारी एडमिट कार्ड में परीक्षार्थियों के लिए सभी निर्देश साफ़ शब्दों में अंकित है। परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड में लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो लगाना होगा। परीक्षा केंद्र में व्हाइटनर, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इलेक्ट्रिक घड़ी, पेजर इतियादी ले जाना वर्जित होगा। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी अपने साथ केवल प्रवेश पत्र, काला/नीला पिन पॉइंट पेन और कार्डबोर्ड के अतिरिक्त कुछ नहीं ले जा सकेंगे। सत्यापन के लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड या कोई अन्य फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है।

30 मार्च को होगा मेधा सूची का प्रकाशन

दिनांक 30 मार्च, 2024 को प्रवेश से संबंधित पहली मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 1 अप्रैल, 2024 से दिनांक 7 अप्रैल, 2024 तक विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा। दिनांक 8 अप्रैल, 2024 से उत्कृष्ट विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो जायेगी।

बालवाटिका और कक्षा 1 में नामांकन के लिए नहीं ली जाएगी प्रवेश परीक्षा

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों की बालवाटिका और कक्षा 1 में नामांकन के लिए किसी तरह की कोई प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी। बालवाटिका और कक्षा एक में 40-40 बच्चो का नामांकन होगा।

इसे भी पढें: JPSC 11 परीक्षा केंद्र में Question Paper Leak मामला, हंगामा करने वाले 43 छात्र-छात्राओं के विरुद्ध FIR दर्ज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *