सरायकेला के लेटेमदा रेलवे स्टेशन के पास हटिया-हावड़ा ट्रेन से टकराकर गजराज की मौत, रेल मार्ग बाधित

elephant hit by train, saraikela, saraikela news

सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. घटना तिरुलडीह थाना क्षेत्र के लेटेमदा रेलवे स्टेशन के पास बीती रात करीब साढ़े तीन बजे की है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, हटिया से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब साढ़े तीन बजे लेटेमदा स्टेशन के पास से गुजर रही थी. इसी बीच रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक हाथी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे वह रेलवे ट्रैक पर ही कटकर मर गया.

घटना के बाद रेलवे के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे घंटों रेल यातायात बाधित रहा. इधर, गुरुवार की सुबह रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और मृत हाथी को रेलवे ट्रैक से हटाया. इसके बाद पोल मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अहले सुबह रेलवे ट्रैक पर एक हाथी के कटने की सूचना मिली है, जिसके बाद रेलवे की टीम पहुंची और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. रेलवे अधिकारी लखीचरण सिंह मुंडा ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है. वन विभाग की टीम हाथी का पोस्टमार्टम करेगी.

चांडिल वन प्रक्षेत्र अंतर्गत लेटमदा स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. हाथी के शव को रेलवे ट्रैक से हटाने के बाद वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है, जिसके बाद हाथी को दफनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

इसे भी पढें: ED ने संजीव लाल की पत्नी को किया तलब, पूछताछ के लिए आज बुलाया दफ्तर