Jharkhand: हेमंत सोरेन के चारों ओर कसता जा रहा ईडी का शिकंजा! अब फर्जी डीड का मास्टरमाइंड चढ़ा हत्थे

Hemant Soren ED

Hemant Soren ED: प्रवर्तन निदेशालय (ED) जमीन फर्जीवाड़े में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोई राहत देने के मूड में नहीं है। लैंड स्कैम केस में ED लगातार ऐसे सुबूतों की तलाश में जिससे पूर्व सीएम को चारों ओर से घेरा जा सके। इसी क्रम में ईडी ने एक गिरफ्तारी की है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड है। इस मास्टरमाइंड का नाम सद्दाम। सद्दाम को गिरफ्तार करने के बाद PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है जहां उसकी 7 दिनों की रिमांड ईडी ने की है, ताकि ढेर सारा सच उससे उलगवाया जा सके।

ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने कोर्ट से आरोपी की 7 दिनों तक रिमांड की डिमांड की है। जिसका आरोपी की अधिवक्ता स्नेह सिंह ने विरोध किया। बता दें कि गिरफ्तार किये जाने के वक्त ईडी ने करीब तीन दर्जन डीड भी बरामद किये थे। बता दें कि लैंड स्कैम में अब तक अमित अग्रवाल, दिलीप घोष ,रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान की गिरफ्तारी हो चुकी है।

फर्जी डीड बनाने वाले मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार करने से पहले भी ईडी ने कुछ अन्य साक्ष्यों को जुटाया है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में हेमंत सोरेन के खिलाफ फ्रिज और स्मार्ट टीवी के  बिलों को भी पेश किया है। ईडी की चार्जशीट के मुताबिक हेमंत सोरेन ने जिस संतोष मुंडा को जमीन की देखभाल के लिए रखा था, बिल उसी के नाम पर हैं। बता दें कि बिल के सहारे ईडी ने यह बताने की कोशिश की कि बड़गाई वाली जमीन को हेमंत सोरेन ने अवैध तरीके से हासिल किया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  IPL 2024: KKR की हार में खूब चमके रविन्द्र जडेजा, फिरकी में उलझा, अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया

Hemant Soren ED

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *