झारखंड के संथाल परगना के छह जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ की जांच करेगा ED

ED news jharkhand

Ranchi : झारखंड के संथाल परगना के छह जिलों में कथित रुप से बांग्लादेशी घुसपैठ की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) करेगी. ईडी ने रांची के बरियातू थाना में बीते चार जून को दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 188/2024) को टेकओवर किया है. गौरतलब है कि रांची पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड स्थित बाली रिजॉर्ट से तीन युवतियों को पकड़ा था. बाद में पता चला था कि तीनों युवति बांग्लादेशी है. ईडी ने पुलिस अनुसंधान के आधार पर इस केस को मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत जांच करने का फैसला लिया है.

रांची पुलिस के अनुसंधान में यह पता चला है कि निजी एजेंटों की मदद से बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कराया जा रहा है. फर्जी दस्तावेज के सहारे उन्हें भारत की नागरिकता दिलायी जाती है.

इसे भी पढें: न सहेंगे, न कहेंगे… बदल के रहेंगे… बीजेपी नेताओं ने बदली सोशल मीडिया की DP, हेमंत सरकार पर साधा निशाना