Bihar Crime: एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहाँ पिस्टल सटा कर दो लाख रुपए लूट ली गई है । जिसका लाइव तस्वीर सामने आ गया है । यह घटना मोतिहारी शहर के नगर थाना छेत्र के चांदमारी चौक के पास की है ।बताया जाता है कि चांदमारी चौक के समीप एक व्यक्ति एयरटेल पेमेंट बैंक का सेंटर चलाता है ।
जहाँ शाम के समय मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियो ने हथियार के बल पर धावा बोला और पिस्टल सटा कर दो लाख रुपया लूट लिया। अपराधियो ने दुकान में घुसते पहले एक ग्राहक पर पिस्टल सटाया फिर दुकानदार की ओर पिस्टल ताना और रुपए लूट कर निकल गए साथ ही कोई उनका पीछा न करे इस लिए हवाई फायरिंग करते निकलते बने । इस बीच लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।इधर घटना कि जानकारी मिलने के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी टीम गठित कर दिया है जो सीसीटीवी फिटेज के माध्यम से अपराधियो की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है ।
मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट
इसे भी पढें: तेजस्वी का बड़ा आरोप! X पर वीडियो डालकर कहा- दुकान में घुसकर धमका रहे भाजपाई
bihar crime