झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर को ईडी ने PMLA कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने दोनो को 6 दिनों की ईडीरिमांड पर भेज दिया गया है. ईडी की टीम आज आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बता दें कि ईडी की रेड में संजीव लाल के ठिकानों से 35 करोड़ 23 लाख रुपये बरामद हुए थे. गौरतलब है कि दोनों की रिमांड अवधि 13 मई को समाप्त हो जायेगी.
ये भी पढ़ें: लोबिन हेम्ब्रम ने किया नामांकन दाखिल, अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ ठोंकी ताल