ED ने सीएम Hemant को 27 से 31 जनवरी के बीच एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया, जानिए पूरी डिटेल

जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम  Hemant Soren को फिर समन भेजा है. ईडी ने सोमवार को सीएम को पत्र भेजकर 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच उपस्थित होने को कहा है. बता दें कि बीते 20 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन से उनके आवास पर जाकर सात घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी के अधिकारियों ने सीएम आवास में एक अलग कमरे में पूछताछ की थी.

इस दौरान रांची, दिल्ली और कई राज्यों से आये ईडी के अधिकारियों ने उनसे सवाल पूछे थे. इससे पहले, ईडी के अधिकारी कई दस्तावेज और फाइल लेकर सीएम आवास पहुंचे थे. साथ ही सीएम से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट लेकर भी ईडी के अधिकारी आये थे. ईडी ने पहले से ही करीब 50 सवालों की लिस्ट बना रखी थी.

इसे भी पढें: CM Hemant Soren से हुए पूछताछ वाले मामले में CRPF पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला