अवैध खनन और झारखंड जमीन घोटाले मामले में पिछले दिनों राज्य में हुई ED की ताबड़तोड़ रेड के बाद, आज ED की ओर से सीएम Hemant Soren के प्रेस सलाहकार Abhishek Prasad Pintu और साहिबगंज के DC Ramnivas Yadav को समन जारी हो गया है.
बता दें कि समन के अनुसार पूछताछ के लिए 11 जनवरी को साहिबगंज DC रामनिवास यादव को, 15 जनवरी को आर्किटेक्ट विनोद सिंह को और 16 जनवरी को सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
इस भी पढें: Ajay Shrivastava बनाये गए होटवार जेल के नए जेलर, कारा निरीक्षणालय ने जारी किया आदेश