Jharkhand: डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल हेहल के 301 बच्चों ने चित्रों में साकार की ‘रामराज्य’ की कल्पना

301 children of DAV realized the idea of 'Ramrajya' in pictures.

सामाजिक संस्था क्राउंड लायंस, रांची की चित्रकला प्रतियोगिता में कैनवास पर बच्चों ने उकेरा श्रीराम 

विश्व के सबसे बड़े राम मंदिर को लेकर सामाजिक संस्था क्राउंड लायंस एव रिलेशनस कि ओर से “रामराज्य”  थीम पर एक चित्रकला कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल हेहल के कक्षा 5 के 301 बच्चों ने प्रभु श्रीराम की अद्भुत तस्वीरें बनाईं। शनिवार को बच्चों ने प्रभु श्रीराम के मनमोहक रूप को अपने ड्राइंग शीट पर उतारा, साथ ही साथ  प्रभु श्रीराम के आदर्शो पर चलने का संकल्प भी लिया। साथ ही साथ बच्चों के बीच प्रभु रामजी के जीवन पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चो ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य के अतिथि के रूप डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रोजी व।धवानी, विशिष्ठ अथिति के रूप में क्राउड लायंस के अध्यक्ष शुभम चौधरी, सचिव मनप्रीत सिंह छाबड़ा, रिलेशनस के निर्देशक आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्कूल डीएवी आनंद स्वामी के कल्चरल इंचार्ज सुष्मिता मुखर्जी, श्रावणी तिवारी, सैफाली मनहोत्रा, सोनी कुमारी समेत स्कूल के कई शिक्षक शिक्षिकाए एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
  • प्रथम पुरस्कार – आरव सिंह
  • द्वितीय पुरस्कार – राज उरांव
  • तृतीय पुरस्कार – परिधि कुमारी

इन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। यह जानकारी सुष्मिता मुखर्जी ने दी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: समरीलाल की जायेगी विधायकी तो क्या सीता सोरेन पर भी गिरेगी गाज? समरीलाल की विधायकी पर रोज होगी सुनवाई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *