दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal को ED ने किया गिरफ्तार, मचा सियासी भूचाल

Arvind Kejriwal Liquor Policy Case LIVE: हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद देर शाम ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचीऔर घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

आवास से काफी दूर पहले ही बैरिकेडिंग

आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को केजरीवाल के आवास तक जाने नहीं दिया जा रहा है। आवास से काफी दूर पहले ही पुलिस में बैरिकेडिंग लगा दिया है। बड़ी संख्या में लोग माहौल को देखने के लिए भी आ गए हैं जिससे भारी भीड़ लग गई है।

ईडी की छापेमारी पर वीरेंद्र सचदेवा का बयान

ईडी की छापेमारी के पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है, दिल्ली की जनता को लूटा है, दिल्ली को लूटने का काम किया है। इसलिए यदि आपने जनता को धोखा दिया है, चोरी की है, या भ्रष्टाचार किया है, तो इसका परिणाम भी आपका ही होगा। आपने इसके बहाने शराब नीति बदलने में चोरी और भ्रष्टाचार किया है, इसका जवाब आपको देना होगा।”

पहुंचे करीब 2000 सुरक्षाकर्मी

अरविंद केजरीवाल के घर पर ईडी की छापेमारी के बीच करीब 2000 से अधिक दिल्ली पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान यहां पहुंच गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी यहां पहुंचना शुरू हो गया है। आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिया है।

केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम

दिन भर हाई कोर्ट में चली सुनवाई के बाद केजरीवाल को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली। इसके बाद शाम को ईडी की टीम भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सिविल लाइंस स्थित केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *