IAS अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से ED ने की पूछताछ, बर्लिन अस्पताल की भूमि से जुड़े कई सवाल

Priti Kumar ED

झारखंड के विकास आयुक्त अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से शुक्रवार को ईडी ने पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रीति कुमार से ईडी ने बर्लिन अस्पताल की भूमि से जुड़े कई सवाल पूछे। ईडी ने उन्हें दस दिनों का समय देते हुए बर्लिन अस्पताल की भूमि से जुड़े सभी दस्तावेजों को ईडी के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है। ईडी उन्हें 10 दिनों के बाद दोबारा जानकारी लेने के लिए बुला सकती है। ईडी ने प्रीति कुमार से लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद वह वापस लौट गई।

वहीं इससे पहले, ईडी के दूसरे समन के बाद शुक्रवार को लगभग एक बजे प्रीति कुमारी ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। ईडी ने प्रीति कुमार को दूसरा समन भेजकर 12 जनवरी को उपस्थित होने को कहा था। ईडी ने प्रीति कुमार को बीते 28 दिसंबर 2023 को पहला समन भेजकर तीन जनवरी को उपस्थित होने को कहा था। इसके बाद प्रीति कुमार ने ईडी को पत्र भेजकर यह बताया कि वह अपने परिवार के साथ केरल में छुट्टियों पर आई हैं, ऐसे में वह 7 जनवरी को रांची लौटेंगी।

उल्लेखनीय है कि बीते पांच दिसंबर को ईडी ने बर्लिन अस्पताल का सर्वे किया था। ईडी के अधिकारियों ने बर्लिन अस्पताल की जमीन की मापी भी की थी। अस्पताल की जमीन प्रीति कुमार के नाम पर है। आरोप है कि पार्किंग निर्माण के लिए करीब 20 डिसमिल सरकारी जमीन हड़प ली गई है। यह मामला बरियातू में सेना भूमि घोटाला मामले की जांच के दौरान सामने आया था।

इसे भी पढें: देवघर के पूर्व एसपी ने पूर्व डीसी पर लगाया गंभीर आरोप, मामले में आया सांसद निशिकांत दुबे का भी नाम