Sanjeev Hans Arrested: पटना से IAS संजीव हंस को ED ने किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Sanjeev Hans Arrested: पटना में घंटो चले सर्च ऑपरेशन के बाद ईडी का बड़ा एक्शन पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव हंस को किया गिरफ्तार पूर्व विधायक गुलाब यादव दिल्ली स्थित अपने एक रिशॉट से किए गये गिरफ़्तार, IAS संजीव हंस पटना स्थित अपने सरकारी आवास से किए गए गिरफ्तार, तीन ठिकानों पर कल हुई थी रेड फिर देर रात ED ने अरेस्ट किया.

ED ने सर्च ऑपरेशन के बाद किया गिरफ्तार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजीव हंस और गुलाब यादव पर हुई कार्रवाई