Ranchi- जमीन घोटाला मामला: ईडी ने जेएमएम नेता अंतु तिर्की सहित चार को किया गिरफ्तार

Antu Tirkey ED Arrest: झारखंड जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों की गिरफ्तारी मंगलवार देर रात की गई है. ईडी सूत्रों ने चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार?

ईडी ने जमीन कारोबार से जुड़े अंतु तिर्की, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरसाद को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को ईडी ने जेएमएम नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबार से जुड़े विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, शेखर कुशवाहा और इरसाद के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को जमीन के कई दस्तावेज मिले थे. जमीन के दस्तावेज पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़े जमीन के खाते के ही थे. जिसमें छेड़छाड़ की गई थी. दस्तावेजों की बरामदगी के बाद ईडी की टीम देर शाम अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, इरसाद और विपीन सिंह को अपने साथ एजेंसी के रांची जोनल ऑफिस ले गई और फिर देर रात चारों को गिरफ्तार कर लिया.

मंगलवार को हुई थी रेड

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में मंगलवार को ईडी की टीम ने एक साथ चार जगहों पर छापेमारी की थी. ईडी की टीम ने सुबह सात बजे झामुमो नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबार से जुड़े विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरसाद और शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ईडी को जमीन के कई दस्तावेज मिले हैं. इससे पहले भी ईडी की टीम सेना जमीन घोटाले में विपिन सिंह, शेखर कुशवाहा और प्रियरंजन सहाय के आवास पर छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के दौरान ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा डिजिटल डिवाइस, भारी मात्रा में जमीन के कागजात और बैंक खाते जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें: भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए जनता से मांगी आर्थिक मदद

Antu Tirkey ED Arrest