Dumka News: मंगलवार को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीते 1 मार्च की रात हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के समीप स्पैनिश महिला के साथ हुए गैंगरेप में शामिल 5 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दुमका पुलिस ने 3 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही अब तक महिला से गैंगरेप व दंपति से लूटपाट मामले में कुल आठ दुष्कर्मियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. गिरफ्तारी के बाद सभी अपराधियों को दुमका कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बता दें कि आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना के बाद उनके पति की स्मार्टवॉच, डायमंड की अंगूठी, पर्स, ब्लूटूथ, स्पेन बैंक का क्रेडिट कार्ड, बांग्लादेशी सिक्के, 11 हजार भारतीय रुपये और 300 यूएस डालर लूट लिए थे.
इसे भी पढ़ें: झारखंड सरकार राज्य की विधवाओं को देगी सम्मान, पुनर्विवाह करने पर 2 लाख की मिलेगी प्रोत्साहन राशि
Dumka News