Dhanbad News: धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के मधुरसा बेजराबाद बराकर नदी घाट में धनबाद साइबर पुलिस टीम की ओर से प्रतिबंध एप के लोकेशन के आधार पर साइबर अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ने के क्रम में धनबाद साइबर पुलिस का जवान संदीप मंडल गुरुवार की रात बराकर नदी में डूब गया। देर रात तक जवान की खोजबीन स्थानीय ग्रामीण व पुलिस टीम जुटी रही लेकिन उसका पता नहीं लग सका। घटना के बाद साइबर पुलिस की छापेमारी टीम में खलबली मची हुई है।
धनबाद साइबर थाना की टीम को सूचना मिली थी कि मधुरसा के आसपास जंगली इलाकों में बड़ी संख्या में साइबर अपराधी ठगी में जुटे रहते हैं। सूचना पर साइबर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम छापेमारी के लिए मौके पर पहुंची। दोपहर 12 बजे प्रतिबिंब एप के जरिए लोकेशन लिया और साइबर अपराधियों को चारों तरफ से घेरा। पुलिस को देखते ही एक अपराधी बराकर नदी की तरफ भागने लगा। उस अपराधी के पीछे साइबर पुलिस का चालक संदीप मंडल व एक अन्य जवान भागा। अपराधी अपने को घिरता देख बराकर नदी में कूद पड़ा। उसके साथ-साथ पीछा कर रहे दोनों जवान भी कूद पड़े, लेकिन अपराधी नदी पार करके फरार हो गया, जबकि नदी से तैरकर वापस आने के दौरान एक जवान तो नदी पार कर गया जबकि दूसरा चालक संदीप मंडल अचानक पानी में डूब गया। जवान को डूबते देख अन्य साथी चिल्लाने लगे और अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग जुटे तथा स्थानीय लोगों ने खोजबीन की। पता नहीं चलने पर टुंडी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जाल मंगाकर खोजबीन कर रही है। रात तक लापता जवान का कोई अता-पता नहीं मिल सका। सूचना पाकर धनबाद के ग्रामीण एसपी कपित चौधरी व साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा पहुंचे। जवान की खोज के लिए की जा रही रेस्क्यू की जानकारी ली।
लापता जवान संदीप मंडल बोकारो जिले का रहने वाला है। इधर जानकारी के अनुसार मधुरसा एवं आसपास इलाको में लगातार कई जिले के पुलिस एवं साइबर पुलिस धर-पकड़ कर रही थी। चार दिन पूर्व टुंडी पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में लिया था। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। इसके अलावा गिरिडीह पुलिस भी मधुरसा गांव में छापेमारी की थी।