झारखण्ड बंगाल बॉर्डर पर मैथन थाने के पास NH 2 पर पम्मी नामक बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज रही कि बस धु-धू कर जल उठा, आस पास के लोगो ने अग्नि शमन को जब तक सूचना दिया तब तक पुरा बस खाक मे ताबद्दील हो चुका था.
घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि झारखंड बंगाल बॉर्डर के टोल प्लाजा के करीब खड़ी बस मे करीब 8 बजे अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग भयवाह रूप ले लिया आग पर कबू पाने के लिए मैथन से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। कहां जा रहा है कि बस में आग किस कारण से लगी है टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे की जांच में पता लगेगा।