Labelगुजरात के भावनगर में कालुभा रोड स्थित एक व्यस्त कॉम्प्लेक्स में आज सुबह करीब 9 बजे आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई, लेकिन दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की तेजी से कार्रवाई से 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
कॉम्प्लेक्स में कई अस्पताल और दुकानें
जानकारी के अनुसार, यह कॉम्प्लेक्स 10-15 अस्पतालों, दुकानों और दफ्तरों से भरा हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय युवाओं ने तुरंत फंसे बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकाला।
दमकल विभाग का तत्काल कार्य
मौके पर तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू किया। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
भवनगर कलेक्टर मनीष बंसल ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी 19 लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए और स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।
यह घटना स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के संयुक्त प्रयास की वजह से बड़ी दुर्घटना में तब्दील होने से बच गई।