• India
Jee Le Zaraa, Farhan Akhtar, Alia Bhatt, Priyanka Chopra, Katrina Kaif, Bollywood News, Bollywood Update, Road Trip Film, Zindagi Na Milegi Dobara, Hindi Cinema, Movie Update, Entertainment News, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi,  | मनोरंजन
मनोरंजन

फैंस के लिए खुशखबरी! फरहान ने दिया बड़ा अपडेट, प्रियंका-आलिया-कैटरीना स्टारर ‘Jee Le Zara’ जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

फरहान अख्तर ने कन्फर्म किया है कि आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘जी ले जरा’ अब फिर से ट्रैक पर है। शेड्यूल क्लैश और कास्टिंग दिक्कतों के बाद अब फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

Label

 

अगस्त 2021 में फरहान अख्तर ने आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ एक फीमेल-ड्रिवन रोड ट्रिप फिल्म ‘जी ले जरा’ की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह था, लेकिन बीते महीनों में कई रिपोर्ट्स आईं कि शेड्यूल क्लैश की वजह से प्रोजेक्ट अटक गया है—even कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि फिल्म पूरी तरह रोक दी गई है।

लेकिन अब फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर है।


फरहान अख्तर ने दिया बड़ा अपडेट

फरहान अख्तर ने आधिकारिक रूप से साफ कर दिया है कि ‘जी ले जरा’ बन रही है और प्रोजेक्ट बंद नहीं हुआ है।
उनके अनुसार फिल्म में देरी की मुख्य वजह थी:

  • तीनों लीड एक्ट्रेस की डेट्स का मेल न बैठना

  • मेल लीड्स की कास्टिंग

  • प्रियंका चोपड़ा के इंटरनेशनल कमिटमेंट्स

फरहान ने कहा—
“एक्टर्स की डेट्स लेना मुश्किल था, लेकिन अब सब ठीक कर लिया है। फिल्म जल्द शुरू होगी।”


 क्यों अटक गई थी ‘जी ले जरा’?

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि:

1. एक्ट्रेसेज़ की शेड्यूलिंग थी बड़ी चुनौती

क्योंकि—

  • प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थीं

  • कैटरीना कैफ हाल ही में मां बनीं

  • आलिया भट्ट भी अपनी फैमिली और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में बिजी थीं

2. मेल को-स्टार्स की कास्टिंग मुश्किल

फिल्म मेकर्स तीनों लीड एक्ट्रेसेज़ के बराबर लेवल के A-लिस्ट मेल एक्टर्स चाहते थे, जिसकी वजह से कास्टिंग प्रक्रिया लंबी खिंच गई।


अब क्यों हो रही है फिल्म शुरू?

  • तीनों एक्ट्रेसेज़ ने डेट्स ब्लॉक कर दी हैं

  • प्रियंका चोपड़ा ने भी प्रोजेक्ट के लिए समय निकाल लिया है

  • स्क्रिप्ट और कास्टिंग लगभग फाइनल स्टेज में पहुंच गई है

फरहान ने कन्फर्म किया—
“हम बहुत जल्द ‘जी ले जरा’ की शूटिंग शुरू करेंगे।”


 ‘Jee Le Zara’—किस तरह की होगी फिल्म?

फिल्म एक फीमेल-फ्रेंडशिप रोड ट्रिप ड्रामा होगी, ठीक वैसे ही जैसे फरहान की 2011 की सुपरहिट फिल्म
‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ थी।

इस बार बस फर्क इतना है कि कहानी तीन मजबूत महिला किरदारों के इर्द-गिर्द घूमेगी।

You can share this post!

Comments

Leave Comments