• India
Dhurandhar Movie, Ranveer Singh, Delhi High Court, Major Mohit Sharma, CBFC, Bollywood News, Film Release Controversy, Dhurandhar Release Date, Indian Cinema, Legal News, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates ,  | मनोरंजन
मनोरंजन

दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘Dhurandhar’ की रिलीज पर रोक से किया इनकार, CBFC को दिया यह निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। मेजर मोहित शर्मा के परिवार की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने CBFC को सर्टिफिकेशन प्रक्रिया तेज करने और आपत्तियों पर विचार करने का निर्देश दिया है।

Label

नई दिल्ली: रणवीर सिंह की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से ठीक पहले विवादों में घिर गई थी। दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए इसकी रिलीज रोकने की मांग की थी। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने आज बड़ी राहत देते हुए फिल्म पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है।

ट्रेलर रिलीज के बाद बढ़ा विवाद

हाल ही में ‘धुरंधर’ का ट्रेलर जारी हुआ, जिसे दर्शकों ने शानदार प्रतिक्रिया दी। लेकिन इसी दौरान मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने आरोप लगाया कि फिल्म की कहानी उनकी जिंदगी से मिलती-जुलती है और इससे भावनाएं आहत हो सकती हैं। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया था।

फिल्म का मेजर शर्मा से कोई संबंध नहीं: मेकर्स

आज सुनवाई के दौरान फिल्म मेकर्स की ओर से एडवोकेट सौरभ किरपाल पेश हुए। उन्होंने अदालत को बताया कि फिल्म पूरी तरह फिक्शन पर आधारित है और इसका मेजर मोहित शर्मा की वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने याचिका को “गलतफहमी” का परिणाम बताया।

CBFC ने बताया– फिल्म फिक्शनल है

सुनवाई में CBFC की ओर से सीजीएससी आशीष दीक्षित ने भी कहा कि फिल्म को फिक्शनल माना गया है और सर्टिफिकेशन प्रक्रिया जारी है।

कोर्ट का बड़ा आदेश

दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज रोकने से इनकार करते हुए CBFC को निर्देश दिया कि—

  • सर्टिफिकेशन प्रक्रिया में तेजी लाई जाए

  • मेजर मोहित शर्मा के परिवार द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाए

5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी ‘धुरंधर’

फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना प्रभाव छोड़ती है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments