रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक जेवरात की दुकान में ठगी और लूट का प्रयास किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, आरोपी जेवरात खरीदने के बहाने दुकान में आए। दुकान के अंदर पैसे और जेवरात से संबंधित विवाद की बात सामने आई, जिसके चलते आरोपियों ने लूट का प्रयास किया। हालांकि, दुकानदार और आसपास के लोगों की सतर्कता के कारण बड़ा नुकसान टल गया।
पुलिस की कार्रवाई
लालपुर थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है और घटना की पूरी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सख्त कानूनन कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।