What is Samsung Privacy Display:
आज के दौर में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या मैसेज तक सीमित नहीं रह गया है। बैंकिंग डिटेल्स, UPI पेमेंट, पर्सनल फोटोज, ऑफिस मेल और वर्क चैट—सब कुछ अब हमारी फोन स्क्रीन पर ही होता है। लेकिन मेट्रो, बस, कैफे या ऑफिस जैसी पब्लिक जगहों पर फोन इस्तेमाल करते समय हमेशा यह डर बना रहता है कि कहीं बगल में बैठा व्यक्ति हमारी स्क्रीन न देख ले। इसी आम लेकिन गंभीर समस्या का समाधान अब Samsung लेकर आ रहा है।
Galaxy S26 में मिलेगा बिल्ट-इन Privacy Display
Samsung अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 सीरीज़ में एक नया और एडवांस Privacy Display फीचर देने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में इस फीचर को लेकर टीज़र भी जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कोई अलग से लगाने वाला प्राइवेसी स्क्रीन गार्ड नहीं होगा, बल्कि डिस्प्ले के अंदर ही मौजूद हार्डवेयर-लेवल प्राइवेसी फीचर होगा।
इस तकनीक में फोन की स्क्रीन ऐसा मोड एक्टिव कर लेगी कि सामने से देखने वाले यूज़र को कंटेंट बिल्कुल साफ दिखेगा, लेकिन साइड एंगल से देखने पर स्क्रीन ब्लर या डार्क नजर आएगी। यह पूरा सिस्टम पिक्सल-लेवल कंट्रोल पर काम करेगा, यानी यूज़र को किसी एक्स्ट्रा एक्सेसरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अभी की समस्या क्या है, नया फीचर क्या बदलेगा?
फिलहाल प्राइवेसी के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले प्राइवेसी स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसके कई नुकसान भी हैं—
-
स्क्रीन की ब्राइटनेस कम हो जाती है
-
कलर क्वालिटी खराब हो जाती है
-
धूप में डिस्प्ले ठीक से नजर नहीं आती
इसी वजह से बहुत से यूज़र प्राइवेसी स्क्रीन गार्ड इस्तेमाल नहीं करना चाहते। Samsung का नया Privacy Display इन सभी दिक्कतों को हार्डवेयर टेक्नोलॉजी के जरिए खत्म करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 की OLED स्क्रीन में एक खास Viewing Angle Control Layer जोड़ी गई है।
कैसे काम करेगा Privacy Mode?
जब यूज़र Privacy Mode ऑन करेगा, तो स्क्रीन का व्यूइंग एंगल अपने आप नैरो हो जाएगा।
-
सामने बैठा यूज़र फोन को सामान्य तरीके से इस्तेमाल कर पाएगा
-
साइड में बैठा व्यक्ति मैसेज, फोटो या ऐप कंटेंट नहीं देख पाएगा
Privacy Mode ऑफ करते ही स्क्रीन फिर से बिल्कुल सामान्य AMOLED डिस्प्ले की तरह काम करेगी। यानी हर वक्त प्राइवेसी स्क्रीन के साथ रहने की मजबूरी नहीं होगी, जैसा कि स्क्रीन गार्ड में होता है।
डेटा सेफ्टी में मिलेगा बड़ा फायदा
टीज़र के मुताबिक यह फीचर डिस्प्ले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के कॉम्बिनेशन से काम करेगा। क्विक सेटिंग्स में एक Privacy Toggle दिया जाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर फीचर तुरंत ऑन किया जा सकेगा।
इससे—
-
बैंकिंग और UPI ऐप्स ज्यादा सुरक्षित होंगे
-
ऑफिस मेल और वर्क चैट पर तांक-झांक नहीं हो पाएगी
-
एक्सिडेंटल डेटा लीक का खतरा कम होगा
Samsung पहले से ही Knox Security और Secure Folder जैसे फीचर्स देता है। नया Privacy Display उसी दिशा में एक फिजिकल-लेवल प्राइवेसी अपग्रेड माना जा रहा है।
Galaxy S26 में क्यों जरूरी है यह फीचर?
आज स्मार्टफोन में फाइनेंशियल, हेल्थ और ऑफिस से जुड़ा बेहद संवेदनशील डेटा मौजूद रहता है। नेट बैंकिंग, मेडिकल रिपोर्ट, जरूरी डॉक्यूमेंट्स—सब कुछ फोन पर ही खुलता है। ऐसे में अब सिर्फ सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी नहीं, बल्कि विजुअल प्राइवेसी भी उतनी ही जरूरी हो गई है।
कब लॉन्च होगी Galaxy S26 सीरीज़?
रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung फरवरी महीने में अपनी फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज़ लॉन्च कर सकता है। इसमें
-
Galaxy S26
-
Galaxy S26 Plus
-
Galaxy S26 Ultra
शामिल होंगे। आने वाले दिनों में इस सीरीज़ और नए फीचर्स को लेकर और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।