• India
साहिबगंज अवैध खनन, CBI रेड साहिबगंज, झारखंड खनन घोटाला, 1250 करोड़ घोटाला, जिला खनन कार्यालय, CBI जांच, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज, अवैध खनन मामला, Sahibganj illegal mining, CBI raid Jharkhand, 1250 crore mining scam, Mining department raid, CBI investigation, Jharkhand corruption news, Illegal mining case, Sahibganj news, samacharplus, samacharplus jharkhand | झारखंड
झारखंड

साहिबगंज में 1250 करोड़ अवैध खनन मामला: दूसरे दिन भी CBI की सख्त जांच, खनन कार्यालय में घंटों खंगाले दस्तावेज

साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले की जांच में CBI का शिकंजा कसता जा रहा है। दूसरे दिन भी जिला खनन कार्यालय में घंटों दस्तावेज खंगाले गए, अधिकारियों से पूछताछ जारी।

झारखंड के साहिबगंज में सामने आए 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले की जांच में जुटी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने दूसरे दिन भी कार्रवाई तेज रखी। बुधवार की सुबह CBI की टीम सीधे जिला खनन कार्यालय पहुंची, जहां खनन पदाधिकारी और संबंधित कर्मियों से घंटों तक पूछताछ की गई।

CBI टीम ने इस दौरान खनन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें और रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेकर उनकी गहन जांच की। अवैध खनन से जुड़े कई मामलों में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी हासिल की गई।

खनन कार्यालय–सर्किट हाउस के बीच आवाजाही

जानकारी के अनुसार, CBI टीम करीब दोपहर 2 बजे खनन कार्यालय से निकलकर सर्किट हाउस पहुंची। वहां लगभग एक घंटे तक रुकने के बाद टीम फिर से खनन कार्यालय लौटी और दोबारा दस्तावेजों की छानबीन शुरू की।

टीम ने कागजातों के खजाने में रखे रिकॉर्ड्स को बारीकी से खंगाला और अवैध खनन से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर जानकारी जुटाई। लगभग तीन घंटे तक चली जांच के बाद शाम करीब 6 बजे CBI टीम दोबारा सर्किट हाउस लौट गई

अधिकारियों में बढ़ी बेचैनी

CBI की लगातार दूसरे दिन की कार्रवाई से खनन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

1250 करोड़ के अवैध खनन घोटाले की परतें खुलने की उम्मीद

सूत्रों के मुताबिक, साहिबगंज में हुए अवैध खनन को लेकर पहले से ही कई गंभीर आरोप सामने आ चुके हैं। अब CBI की सघन जांच से इस मेगा स्कैम की पूरी परतें खुलने की संभावना जताई जा रही है।

जांच एजेंसी फिलहाल हर दस्तावेज और हर कड़ी को जोड़कर पूरे नेटवर्क की पड़ताल में जुटी है। आने वाले दिनों में पूछताछ और गिरफ्तारी की कार्रवाई भी तेज हो सकती है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments