गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र में मौलाना आजाद चौक स्थित लाइन मस्जिद मोड़ पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 58 वर्षीय वृद्ध चिंतामन दास (रानीडीह-भोराणडीहा, मुफस्सिल थाना) की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने लाइन मस्जिद मोड़ के पास चिंतामन दास को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही गिरिडीह नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने लाइन मस्जिद मोड़ और पदम चौक पर सड़क जाम कर दिया, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम हटा लिया गया और यातायात सामान्य हुआ।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया और चालक व उपचालक को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ जारी है और मामले में कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।
घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और भावनात्मक स्थिति में थे। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की और दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।