Deoghar Double Murder: देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास गोविंदपुर गांव से बड़ी खबर है। यहां एक महिला और उसके सात साल के बच्चे की हत्या कर दी गई है। साथ ही आठ लाख के सोने व चांदी की जेवरात और लगभग डेढ़ लाख नगद लूट की भी खबर है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही देवघर एसडीपीओ पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये हैं। घटना के संदर्भ में परिजन ने बताया कि पूर्व में पैसे लेनदेन की विवाद किसी व्यक्ति से हुई थी आशंका है कि उसके ही द्वारा इस घटना की अंजाम दिया गया है।
वहीं इस बावत देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिली के घोरलास में दो लोगो की हत्या कर दी गयी है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर जांच पड़ताल की जा रही। इनकी मृत्यु किस परिस्थिति में हुई है इसको लेकर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्या का उद्देश्य लूटपाट है क्या कुछ और इन तमाम बिंदुओ पर जांच के उपरान्त ही कुछ बता पाना संभव होगा।
देवघर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट
इसे भी पढें: झारखंड में दुसरे दिन भी कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर IT की ताबड़तोड़ रेड जारी, भारी मात्रा में कैश मिलने की सूचना
Deoghar Double Murder